सीरियल किलर के चंगुल में फंसने के बावजूद बाल-बाल बच गई. वरना वो अपने होनेवाले क़ातिल का आठवां शिकार होती. जी हां, कहानी है अमेरिका के साउथ कैरोलीना की, जहां एक रिस्की ऑपरेशन में पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया. जिस क़ातिल ने इस लड़की को बंधक बनाया था, वही उसके ब्वॉयफ्रेंड का क़त्ल कर चुका था.