जीनत अमान की स्टाइल और अंदाज महज ग्लैमर नहीं थे बल्कि 70 के दशक में बदलाव की एक लहर थे. वो बदलाव जिसने रुपहले पर्दे पर हिरोइन की इमेज को बदल डाला. लेकिन जीनत अमान ने जब अपने लिए साथी चुनना चाहा तो बदले में उन्हें मिले बस 'स्कैंडल'.