scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: ऐसी है देवी के अधिराज की रियल लाइफ

SBB: ऐसी है देवी के अधिराज की रियल लाइफ

एक तरफ ये रिश्ता क्या कहलता है, में नायरा और कार्तिक के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दूसरी तरफ शक्ति अस्तित्व के अहसास की में हरमन और सौम्या का करवाचौथ देखकर कोई भी कह सकता है -भई वाह. आखिर पत्नी के लिए व्रत रखने तक तो ठीक था, लेकिन हरमन ने तो पूरे रस्मों रिवाज के साथ छलनी में सौम्या का चेहरा देखकर व्रत खोला भी और सौम्या की आरती भी उतारी. दूसरी तरफ सास बहू और बेटियां में आपको लिए चलते हैं देवी के अधिराज यानी कृप सूरी के घर. यहां जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े राज.

Advertisement
Advertisement