पांच नवंबर को मुंबई में होने हैं इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स. इसकी तैयारी में जुटे हैं टीवी के जाने-माने सितारे. एक तरफ हेलन को ट्रिब्यूट देने की तैयारी में हैं अदा खान और बरखा बिष्ट. तो वहीं मॉनी रॉय कर रही हैं एक खास एक्ट की रिहर्सल. इसके अलावा दिल से दिल तक की शौरवरी भी अपनी कमरिया लचकाने को तैयार नजर आ रही हैं. अब देखते हैं कि अवॉर्ड फंक्शन में किसका कितना जलवा चलता है.