सत्यम घोटाले में सभी आरोपियों दोषी करार दिया गया है. सत्यम के चेयरमैन रामालिंगा राजू पर आरोप साबित हो गए है. हैदराबाद की स्पेशल कोर्ट ने ये फैसला दिया है. 2009 में सत्यम के फाउंडर और चेयरमैन रामालिंगा राजू पर आरोप लगा था कि उन्होने कंपनी के एंकाउंट में हजारों करोड़ की हेराफेरी की थी.
Satyam scam: Ramalinga and 10 accused convicted