सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल के जुड़ते ही कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम इसमें सामने आने लगे हैं. अभिनेत्री सारा अली खान का नाम भी इसमें आया है. एक्ट्रेस सारा अली खान को एनसीबी ने समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए 26 सितंबर को बुलाया गया है. सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच चुकी हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर कड़ी सिक्योरिटी दिखाई दी है. इस दौरान सारा अली खान मीडिया से बचती दिखीं और आजतक के सवालों से किनारा कर लिया. बता दें कि सुशांत केस से जुड़े लोगों ने, रिया चक्रवर्ती, जया साहा, ड्रग्स पेडलर्स आदि ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नामों का खुलासा किया है. एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं. देखिए ये वीडियो.