बीएमडल्यू हिट एंड रन केस के मुजरिम संजीव नंदा को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने इस केस में संजीव नंदा की सज़ा पांच साल से घटाकर दो साल कर दी है. 10 जनवरी 1999 को दिल्ली में हुए बीएमडल्यू हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी.