बॉलीवुड का मुन्नाभाई बीमार है. संजय दत्त को लंग कैंसर है. वो इसका इलाज कराने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने संजय दत्त के घर जाकर मुलाकात की. संजय दत्त की पत्नी मान्यता भी दुबई से लौट आई हैं. संजय दत्त की जिंदगी बॉलीवुड की किसी फिल्म से कम नहीं. जब इस सितारे की जिंदगी में सबकुछ ठीक होता तो अचानक नया मोड़ आ जाता है. जिंदगी फिर पलटी मार जाती है. कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक लंग कैंसर की खबर आई. इससे बाद तो बॉलीवुड से लेकर देश सन्न रह गया. देखिए ये रिपोर्ट.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor paid a visit to Sanjay Dutt at his Mumbai residence on Wednesday night, just a day after the 61-year-old actor announced he is taking a break from work because of medical treatment. Several news reports suggested that the actor has been diagnosed with cancer. Watch video.