उज्जैन के मंगलनाथ जोन में आसाराम बापू के आश्रम से बुधवार को श्री पंच राधावल्लभी निर्मोही अखाड़ा के साधुओं ने पोस्टर हटा दिए. आश्रम में तोड़फोड़ की गई. साधुओं ने गंगाजल से आश्रम का शुद्धिकरण किया. साधुओं ने आसाराम को संत के नाम पर कलंक बताया है.