शंकराचार्य ने साई पर धर्म संसद बैठा ली. पूरे 13 अखाड़ों के साथ, शंकराचार्य साईं बाबा की आस्था और अस्तित्व को ललकारने लगे. उसके बाद धर्म संसद के मंच पर जो कुछ हुआ, उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. धर्म संसद में ये प्रस्ताव भी पास हुआ है कि साईं ना भगवान हैं ना संत, और अब धर्म संसद में कहा गया है मंदिर से साईं की मूर्ति हटाई जाएं.