शिवसेना की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है. सचिन पर शिवसेना ने फिर निशाना साधा है और इस बार तो उसकी भाषा मर्यादा की हद से भी बाहर है. इस बार सचिन पर सीधे-सीधे इल्जाम ही लगा दिए गए हैं और इस बार ये जिम्मा संभाला है सामना के संपादक संजय राउत ने.