आईएस के खिलाफ दुनिया ने एकजुट होकर जंग छेड़ दी है. लेकिन यह जंग दो गुटों में हो रही है. तुर्की ने आईएस के ठिकानों पर बमबारी कर रहे रूसी प्लेन को मार गिराया इस पर रूस भड़का तो अमेरिका तुर्की के साथ खड़ा हो गया. ऐसे में सवाल है कि क्या बगदादी पर बंटी दुनिया आईएस का खात्मा कर पाएगी?