बिहार की मुंगेर जेल में मंगलवार को जहरीले रसल वाइपर ने कोहराम मचा दिया. सांप को देखते ही जेल में खलबली मच गई. सिपाही बैरक के सामने जहरीले रसल वाइपर सांप का एक जोड़ा पाया गया था. इसके तुरंत सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट बुलाया गया. सांप पकड़ने वाले शख्स ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सांपों को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया. रसल वाइपर काफी जहरीला माना जाता है. यह सांप 1 सेकेंड में 4 से 5 बार काट सकते हैं. वीडियो देखें.