scorecardresearch
 
Advertisement

संघ में 'दादा', विरोध का 'इरादा'!

संघ में 'दादा', विरोध का 'इरादा'!

पूर्व राष्ट्रपति और खांटी कांग्रेसी रहे प्रणब मुखर्जी आज आरएसएस के आंगन में नजर आएंगे. प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. आज का ये वो राजनीतिक घटनाक्रम है जिससे बीजेपी को नैतिक मजबूती मिलेगी और कांग्रेस की बेचैनी बढ सकती है. आजतक को प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल मिली है. शाम साढे पांच प्रणब मुखर्जी आरएसएस मुख्यालय पहंचेंगे. मोहन भागवत और भैयाजी जोशी के साथ चाय पिएंगे. उनका संघ के पदाधिकारियों से परिचय कराय़ा जाएगा.हेडगेवार की मूर्ति पर प्रणब मुखर्जी माला चढाएंगे. शाम 6 बजकर 35 मिनट पर प्रणब मुखर्जी का भाषण होगा. 20 पेज का भाषण वो अंग्रेजी में पढ़ेंगे..इसके बाद मोहन भागवत बोलेंगे.

Advertisement
Advertisement