scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस पर हमले: जैदी ने की काउंसिलिंग की पैरवी, सरदाना बोले- कब तक...पापों को ढकते रहेंगे

पुलिस पर हमले: जैदी ने की काउंसिलिंग की पैरवी, सरदाना बोले- कब तक...पापों को ढकते रहेंगे

कोरोना के खिलाफ भारत की मजबूत लड़ाई चल रही है, लेकिन इस सबके बीच भारत को ऐसी घटनाओं से भी दो-चार होना पड़ा रहा है. जहां कभी स्वास्थ्यकर्मी तो कभी पुलिसवाले निशाना बन रहे हैं. ये हमले परेशान करते हैं, क्योंकि ये हमले कानून के रक्षकों और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं पर हो रहे हैं. लेकिन क्या तंग सोच की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो रही है? इसी मुद्दे पर बात करने के लिए आजतक के कार्यक्रम दंगल में जुड़े सीपीआई के नेता अमीर हैदर जैदी. इस दौरान अमीर हैदर जैदी ने पुलिस पर हमलों के ज‍िम्मेदार लोगों की काउंसिलिंग की पैरवी की. इस पर कार्यक्रम के एंकर रोह‍ित सरदाना ने उनसे पूछा कि आखि‍र कब तक वे पापों को ढकते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement