केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने हैदराबाद में दो धमाके की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में एक धामाका भीड़भाड़ वाले इलाके दिलसुख नगर में सिनेमाहाल के पास हुआ तो दूसरा बड़ा धमाका बस स्टाप के पास हुआ. उन्होंने कहा कि जांच के लिए तुरंत सभी टीमों को रवाना कर दिया गया है.