पाकिस्तान का भूत अब संसद से बाहर भी दिखने लगा है. बिहार विधानसभा में भी बुधवार को छाया रहा पाकिस्तान लेकिन आंतक की वजह से नहीं बल्कि आरजेड़ी नेता शकील अहमद खां को पाकिस्तानी एजेंट कहे जाने पर मचे हंगामे के चलते.