यूपी के जालौन के होसेपुरा गांव के लोग इसे सौ फीसदी सही होने का दावा कर रहे हैं. दावा है मौत के बाद एक लड़के के जिंदा होने की. मरे हुए बच्चे के 5 साल बाद घर लौटने की. दावे के मुताबिक एक लड़का जिसकी 5 साल पहले बिच्छु काटने के बाद मौत हो गई थी.