कोहरे से परेशान और तीन दिनों से ठिठुर रहे उत्तर भारत को आज मिला है मौसम का सौगात. कोहरा छंट चुका है, मौसम साफ है. हालांकि सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन अभी भी जारी है. लेकिन, रेल मुसाफिरों के लिए अभी भी मुश्किल बनी हुई है. ज्यादातर ट्रेनें काफी लेट से चल रही हैं.