पहले बच्चों की मौत. फिर जमीन का विवाद और अब दवा का पंगा. संत आसाराम बापू का विवाद पीछा ही नहीं छोड़ रहा. गोधरा में उनके आश्रम के खिलाफ बिना अनुमति दवा बनाने और बेचने का मुकदमा दर्ज हो गया है. जिसपर 13 जनवरी को सुनवाई होगी.