जो हार को भी हरा दे, उसे वाईएसआर कहते हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी की शख्सियत की इससे मुकम्मल परिभाषा कुछ और नहीं हो सकती. 60 साल के रेड्डी मंझोले कद के थे, लेकिन व्यक्तित्व में वह ऊंचाई थी, जिसे पराजय की लहरें कभी छू नहीं पायीं.