scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे चलेगा स्वच्छ भारत मिशन?

ऐसे चलेगा स्वच्छ भारत मिशन?

देशभर में स्वच्छ भारत मिशन का जोर है. खुले में शौच बंद कराने और शौचालय बनवाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन मध्य प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन में कैसे पलीता लग रहा है, इस रिपोर्ट में देखिए. मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में से एक सीधी के मझौली विकासखंड की 53 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर किया गया. इस कामयाबी के लिए गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों को मेडल भी दे दिए गए. लेकिन अब कहीं शौचालयों की छत गिर रही है, तो कहीं दीवार ढह रहे हैं.

reality of clean india campaign in madhya pradesh seedhi district

Advertisement
Advertisement