एक मां जो कोख किराए पर देती है. बच्चे को जन्म देती है. वो उसी बच्चे को अपने सामने बड़ा होते देखती है क्योंकि ये मां उसी घर में नौकरानी है. एक दिन उसकी ममता जाग उठती है और मालकिन से मांग बैठती है अपना बच्चा. यकीन मानिए चौंक जाएंगे आप जब जानेंगे कि कहानी फिल्मी नहीं हकीकत है.