क्या आपको आज की तारीख में कहीं पर भी पांच रुपए में खाना मिल सकता है? हमारा सवाल सुनकर आपको अजीब सा लग रहा होगा. आप ये भी पूछ सकते हैं कि भला हम ऐसा मजाक क्यों कर रहे हैं. असल में कांग्रेस के नेता जनाब रशीद मसूद को लगता है कि महज पांच रुपए में भरपेट खाना मिल सकता है.