राम मंदिर का निर्माण को लेकर रामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य अगले एक से दो महीने में प्रारंभ होगा. राम मंदिर का निर्माण मोदी और योगी के कार्यकाल में ही बनकर तैयार हो जाएगा. राम मंदिर के लिए शिलाएं रखी हुई हैं, जिनसे मंदिर का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मंदिर के निर्माण में अब ज्यादा विलंब नहीं किया जाएगा, इसके लिए शिलाएं कम पड़ेंगी तो मंगवा ली जाएंगी. देखिए आजतक संवाददाता अशोक सिंघल की उनसे ये खास बातचीत. राम मंदिर आंदोलन में राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास अहम किरदार निभाने वाले लोगों में शामिल रहे हैं. इसी के चलते अब उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष-प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया है. देखिए आजतक संवाददाता अशोक सिंघल की उनसे ये खास बातचीत.