राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिन के दौरे पर लेह पहुंच गए हैं. सेना के कार्यक्रम में लेह पहुंचे राष्ट्रपति का भव्य स्वागत हुआ. सीमा पर चीन की चालबाजी के बीच कोविंद का दौरा अहम माना जा रहा है. राष्ट्रपति के साथ ही लद्दाख में एक दिन पहले से ही सेना प्रमुख भी डटे हुए हैं. राष्ट्रपति और देश के सर्वोच्च सेनापति का चीन बॉर्डर पर होना चीन को साफ संकेत है, कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.