देशभर में रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राखी बंधवाई. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वादा लिया.