आज 8 राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों पर वोटिंग हो रहा है. इनमें मध्य प्रदेश में 3, गुजरात में 4, राजस्थान में 3, झारखंड में 2, आंध्र प्रदेश में 4, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है. गुजरात के चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. यहां एक सीट जीतने के लिए 35 वोटों की जरूरत है. बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन उसके पास 105 सीट ही है. ऐसे में उसकी नजर बीटीपी और एनसीपी विधायक पर टिकी है. कांग्रेस अपने आठ विधायकों के इस्तीफे से वो मुश्किल में है. दोनों सीटों पर जीत के लिए उसे 70 वोटों की जरूरत होगी लेकिन उसके पास 65 विधायक ही हैं. जिग्नेश मेवानी के समर्थन उसकी ताकत 66 की हो गई है. फिर भी कांग्रेस जरूरत से चार सीट पीछे है. देखें वीडियो.