राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने सख्त कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है. राजस्थान की राजनीति अब बहुमत की प्रत्याशा में आ गई है. अशोक गहलोत कह रहे हैं कि उनकी सरकार के पास बहुमत है, वहीं बीजेपी के खेमे में दावा किया जा रहा है कि अब सरकार अल्पमत में है. बीजेपी का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें. बीजेपी पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने सचिन पायलट को फंसाया है. वहीं सचिन पायलट ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. देखें राजस्थान की राजनीति के क्या हैं सियासी मायने, पूरा वीडियो.