देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर हंगामा मचा है और सख्त कानून की मांग की जा रही है. लेकिन राजस्थान के धौलपुर में कानून का रखवाला ही लड़कियों से छेड़छाड़ करता पकड़ा गया. गांव वालों ने सरेआम पुलिस वाले की अच्छी खातिरदारी कर दी. दरअसल, थप्पड़ और घूंसों से अपनी इस खातिरदारी के लिए धौलपुर जिले का ये पुलिस कांस्टेबल खुद ज़िम्मेदार है. मोटरसाइकिल सवार पुलिस वाला गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ा गया. देखते ही देखते गांव वालों ने उसे घेरा और इससे पहले कि वो बाइक से भागता लोगों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी.
A police constable was thrashed by villagers for harassing girls. The incident has come into light from Dhaulpur, Rajasthan. The constable was caught red-handed, after which the villagers thrashed the constable by slippers and punches. Watch the video.