scorecardresearch
 
Advertisement

राजभवन से भी गहलोत को झटका, बोले- राज्यपाल पर केंद्र का दबाव

राजभवन से भी गहलोत को झटका, बोले- राज्यपाल पर केंद्र का दबाव

सचिन पायलट गुट को राजस्थान की हाईकोर्ट से राहत मिली है. विधानसभा स्पीकर के द्वारा दिए गए नोटिस पर अभी स्टे लगा दिया गया है, यानी विधानसभा स्पीकर विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे. हालांकि, अन्य मामलों को लेकर अभी भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि वो विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल की ओर से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. मीडिया से मुखातिब होते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राज्यपाल से तुरंत विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है. गहलोत ने कहा कि हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव होने के कारण वो विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. देखिए वीडियो.

Rajasthan CM Ashok Gehlot claimed that he wants the assembly to be convened but the Governor is udner pressure from the central government. Claiming all his camp needs is an assembly session to prove the majority, Ashok Gehlot alleged Governor Kalraj Mishra was not convening assembly due to the pressure from the Central government.

Advertisement
Advertisement