राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट से सियासी बाजी जीतते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर समर्थक विधायकों का शक्ति प्रदर्शन किया और बहुमत से अधिक नंबरों में विधायकों की परेड मीडिया के सामने करा दी है. हालांकि सचिन पायलट की ओर से अभी कोई संकेत सामने नहीं आया है. वैसे कांग्रेस ने साफ कहा है कि सचिन पायलट के लिए अभी पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. वैसे कांग्रेस ने समर्थक विधायकों को रिजॉर्ट या होटल में भेजा है ताकि उनके विधायकों में कोई सेंध ना लगे. इसी बीच दंगल में चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बिना नाम लिए निशाना साधा. देखें वीडियो.