scorecardresearch
 
Advertisement

रात को बाहर निकालने पर आमादा, सुबह तक पायलट पर नर्म क्यों पड़ी कांग्रेस?

रात को बाहर निकालने पर आमादा, सुबह तक पायलट पर नर्म क्यों पड़ी कांग्रेस?

रात के करीब दो बजे कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडेय देर रात सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और सीनियर नेता अजय माकन के साथ मीडिया से मुखातिब थे. देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मैराथन बैठक के बाद ये तीनों नेता प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जानकारी देने के बाद अंत में उन्होंने सचिन पायलट के लिए ये सख्त संकेत छोड़ा. संकेत था कि कांग्रेस डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवर को सहने को तैयार नहीं है. लेकिन पहले से घोषित इरादों के मुताबिक सचिन पायलट सीएलपी में नहीं पहुंचे. उनके तेवर के बाद कांग्रेस के सख्त तेवर में भी नरमी आ गई. एक बार फिर अविनाश पांडेय और रणदीप सुरजेवाला मीडिया के बीच आए लेकिन इस बार बोलने की बारी सुरजेवाला की थी. तेवर नरम और समझौते वाला. देखें वीडियो.

After a frenzied weekend, it looks things are simmering down politically in Rajasthan. The Congress high command has now reportedly taken a reconciliatory tone with estranged senior leader Sachin Pilot and appealed to him to return to the party hold. Sources within the Congress say that the party top leadership has indicated that Pilot is respected and will be welcomed back into the Congress fold with open arms. But how did this happened? Watch video.

Advertisement
Advertisement