शिवसेना और बीजेपी में अलगाव की आग को हवा देते हुए राज ठाकरे ने 'महाराष्ट्र अस्मिता' के राजनीतिक कार्ड को आगे बढ़ाया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने बीजेपी कहा कि अगर बाल ठाकरे जिंदा होते तो वह बहुत पहले ही बीजेपी से अलग हो गए होते. राज ठाकरे ने कहा कि प्रदेश को किसी के मदद की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमें यहां किसी राष्ट्रीय पार्टी के दखल की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र इतना ताकतवर है कि वह खुद अपना खयाल रख सकता है.'
Raj Thackeray attacked BJP