चुनाव आते ही नेताओं की फौज जनता का रुख करती है. इस दौरान अपने भाषणों में कब उनके बोल बिगड़ जाएं इसकी कोइ गारंटी नहीं होती. ऐसी ही हुआ कांग्रेस के यूपी चीफ राज बब्बर और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ. दोनों ही नेता बोलते-बोलते क्या बाले गए इन्हें खुद को भी एहसास नहीं. जहां राज बब्बर ने अलीगढ़ में कार्यकर्ताओं के सामने तलवार चलाने की बात कही, तो वहीं पप्पू यादव ने एक अपराधी के सिर पर इनाम की घोषणा कर दी. आप भी सुनें इन नेताओं के बिगड़े बोल.