आप इसे तारों की बारात भी कह सकते हैं और सितारों की बारिश भी. बीती रात आसमान पर उल्कापात का जो रंगीन नजारा देखने को मिला, उसे भला और क्या नाम देंगे. इसे देखने के लिए मुंबई से सटे ठाणे में खास इंतजाम किए गए थे. लोग रात12 बजे से सुबह 5 बजे तक उल्कापात देखती रहे.