मुंबई के सांताक्रूज स्टेशन पर एक बडा हादसा बाल-बाल टल गया. स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज की रेलिंग ट्रेन के ट्रैक पर आ गिरी. ये पुल ओवरहेड वायर पर गिरा और उसे तोड़ते हुए नीचे आ गिरा. जहां ये हादसा हुआ. उसके ठीक पीछे ट्रेन आ रही थी. अगर थोड़ी भी देरी हुई होती तो पुल सीधा ट्रेन पर गिरता और बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे से मुंबई लोकल 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं. खासकर चर्चगेट से बोरीवली जाने वाली ट्रेनों को फास्ट ट्रैक पर डायवर्ट करना पड़ा है.