रेल किराए में भारी इजाफा किया गया है. रेल मंत्री पवन बसंल ने जानकारी दी कि द्वितीय श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. सेकेंड क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है. स्लीपर क्लास का किराया 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ाया गया है. जबकि एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा है. एसी चेयर कार में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की, एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है.