कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड जब अमेठी के सेमरा गांव पहुंचे तो वहां चौपाल जमी, गाना-बजाना हुआ और सर्दी में आग तापी गई. दोनों नेताओं ने गांव के लोगों के साथ जमकर हंसी मजाक किया.