अगर अभी चुनाव हो जाएं तो देश का मिजाज केंद्र की सत्ता में बैठी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. आजतक-सी वोटर के सर्वे के अनुसार लगातार कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. कांग्रेस के लिए सबसे चिंता का विषय तो यह है कि उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी का करिश्मा कमजोर पड़ता हुआ दिख रहा है.