अगर आप नोएडा में गाड़ी चला रहे हैं. तो जरा ज्यादा ही सावधान रहें. वरना ...खुले नाले आपके स्वागत के लिए तैयार है. मंगलवार को खुले नाले ने ही एफएम की कर्मचारी तान्या खन्ना की जान ले ली. तान्या देर रात काम से घर लौट रही थीं. तभी संतुलन खोने उसकी कार खुले नाले में जा गिरी.