टीम अन्ना ने सरकार पर ढेरों आरोप लगाए. क्या हैं वो आरोप हम आपको दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले सुनाते हैं कि अन्ना हजारे ने क्या कहा. अन्ना ने कहा जनता सो रही थी, इसलिए तिजोरी की चोरी हो रही थी- लेकिन अब तिजोरी का मालिक यानी जनता जाग गई है.