जनलोकपाल के लिए एक बार फिर जंग शुरू हो गई है. इसबार टीम अन्ना ने हुंकार भरी है. टीम अन्ना के तीन सदस्य अनशन पर बैठे हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह. अनशन के पहले ही दिन केजरीवाल ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी..राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पीएम मनमोहन सिंह तक को भी नहीं बख्शा.