पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में डेरा जमाए बैठे हैं. वहीं दिल्ली में बीजेपी ने केजरीवल के खिलाफ मोर्चा खोला. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है.वहीं अरविंद केजरीवाल बोले कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वह बादलों के खिलाफ एसआईटी जांच बैठाएंगे, उन्होंने जितना पैसा लूटा है ब्याज समेत वसूले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 11 मार्च की सुबह 11 बजे तक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी और उसके बाद हम 15 मार्च तक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को जेल में डाल देंगे.