दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं पंजाब में ईवीएम के जरिए आम आदमी पार्टी के वोट बीजेपी-अकाली गठबंधन के खाते में तो नहीं चला गया. जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ और वो चुनाव जीत गई.मालवा में आम आदमी पार्टी को पड़े वोट पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यककर्ताओं का कहना है कि उन्होंने AAP को वोट दिया लेकिन नतीजों में उनके वोट भी अन्य दलों के खाते में चले गए. उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं ईवीएम के जरिए कहीं आम आदमी पार्टी का 25 फीसदी वोट अकाली और भाजपा को तो ट्रांसफर तो नहीं कर दिया गया.