पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट केस में कोर्ट ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी हिमायत बेग को फांसी की सजा सुनाई है. सजा की खबर सुनते ही बेग कोर्ट में बेहोश हो गया. गौरतलब है कि पुणे के जर्मन बेकरी में 13 फरवरी 2010 को ब्लास्ट हुआ था. इस आतंकी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 64 अन्य घायल हुए थे.