वो आतंक का सबसे बड़ा आका है, लेकिन पाकिस्तान में आजाद घूमता है, वो मुंबई में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले का गुनहगार है, लेकिन वो पाकिस्तान में खुलेआम रैलियां करता हैं. हाफिज सईद जो चाहता है वो बोलता है, लेकिन उसे कोई गिरफ्तार नहीं करता, दुनिया के सबसे बड़े मोस्टवांटेड आतंकवादी को खुलेआम पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आतंक के आका ने भारत को चुनौती तक दे डाली.