गुजरात चुनाव में आज कांग्रेस की ओर से पूर्व PM मनमोहन सिंह संभालेंगे प्रचार की कमान. अहमदाबाद में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस अब तक नहीं ले सकी फैसला. हार्दिक पटेल ने 9 नवंबर तक की दे रखी है डेडलाइन. मोदी सरकार में मंत्री RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल से बीजेपी का समर्थन करने की अपील की. हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन. शाम 5 बजे से थम जाएगा चुनावी शोर.