आंखों की कनखियों ने एक सरल सामान्य सी लड़की को सितारा बना दिया है, ऐसा सितारा जो शोहरत की बुलंदी पर चमक रहा है, जिसकी अदा की दीवानगी सरहदों से आगे निकल गई है...जी हां प्रिया वारियर...अब परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन उनके वीडियो पर किस कदर हिंदुस्तान से आगे पाकिस्तान के लोग भी फिदा हैं...देखिए..