पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयादशमी धूमधाम से मना रहा है. देश में दशहरे के दिन रावण के पुतले के दहन का आयोजन किया जाता है. देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष पार्क में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शामिल हुए. इस मौके पर पीएम ने कहा कि हमारे देश में उत्सव सामाजिक शिक्षा का एक माध्यम हैं. विजयदशमी के पर्व पर देश के सभी नागरिकों को देश के निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए.